हमारे बारे में

चाय टाइम न्यूज़ एक स्वयं सेवी परियोजना है जिसका उद्देश्य वैश्विक विषयों को हिंदी के माध्यम से अपने पाठकों तक ले जाना है.
हम कोई समाचार संस्था नहीं हैं और न ही हमारा किसी समाचार संस्था से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्ब्नध हैं. हम एक ब्लॉग हैं जहां समस्त कंटेंट यूज़र जेनेरेटेड कंटेंट है. जहाँ पर भी हमें सन्दर्भ की आवश्यकता होती है हम सम्बंधित स्रोत का सन्दर्भ उल्लेखित करते हैं. यदि कभी ऐसा न हो सके तो यह एक सम्पादकीय त्रुटि है जिसको हम हमारे समक्ष लाने पर तुरंत ठीक करते हैं.

हमारा किसी भी राजनैतिक , धार्मिक, सांस्कृतिक या आर्थिक संस्था से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्ब्नध नहीं है. हमारा उद्देश्य पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराना है और यदि किसी भी तरह के कंटेंट से किसी भी व्यक्ति, धर्म, संस्था या समुदाय को ठेस पहुंचती है तो हम उसके क्षमा प्रार्थी हैं और ऐसी त्रुटियों को हमारे संज्ञान में लाने पर तुरंत ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं.

हम किसी भी तरह का वित्तीय अनुदान स्वीकार नहीं करते हैं और न ही किसी भी तरह का कंटेंट किसी व्यक्ति, संस्था, राजनैतिक दल या फिर संगठन के अजेंडे के लिए तैयार करते हैं.

तकनीकी रूप से यह एक क्लॉउड होस्टेड वेबसाइट है, किसी भी समय इस वेबसाइट के उपलब्ध न होने की स्थिति में आपसे यह निवेदन किया जाता है कि आप धैर्य बनाये रखें और थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें.