हर साल १ बिलियन की चोरी हो जाती है इस स्टोर से

चोर किसी का कितना नुक्सान कर सकते हैं यह बात रिटेल स्टोर वालमार्ट से बेहतर कोई नहीं बता सकता। आपको जान कर ताज़्ज़ुब होगा की वालमार्ट से हर साल चोर लगभग 3 बिलियन डॉलर का सामान चुरा ले जाते हैं। जी हाँ लगभग 215 हजार करोड़ रुपये.

Walmart

Source PixaBay

वालमार्ट को यह नुक्सान रोज़मर्रा के चोरों और उठाइगिरों से होता है। कमाई के लिहाज़ से देखें तो यह वालमार्ट की सालाना कमाई का 1 प्रतिशत है। वालमार्ट एक साल में लगभग 300 बिलियन डॉलर की कमाई करता है। वालमार्ट विश्व की सबसे अधिक लोगों को नौकरी देने वाली कंपनी है। एक अनुमान के मुताबिक वालमार्ट में लगभग २२ लाख काम करते हैं।

वॉलमार्ट स्टोर एक अमरीकी पब्लिक कोर्पोरेशन है। इसकी स्थापना १९६२ में सैम वाल्टन ने की थी। वालमार्ट के ले 28 देशों में 11500 से अधिक स्टोर हैं। वालमार्ट ने चोरों से निपटने के लिए कई तरीके भी अपनाये हैं पर लगता है अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी हैं।