ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, कई अन्य देशों में फैला कोरोना

कोरोना वायरस का ख़तरा विश्व के अन्य देशों में भी तेज़ी से फैल रहा है. विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. कोरोना वायरस जिसे Covid-19 नाम दिया गया है, पिछले साल दिसम्बर में चीन में सबसे पहले पाया गया था. तब से अब तक चीन में ढाई हज़ार से भी अधिक लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं जबकि लगभग 80 हज़ार लोग इस वायरस से ग्रसित बताये गए हैं.

चीन के अलावा ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया पर भी इस वायरस से मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं. ईरान में अब तक 15 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है और लगभग 95 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. ईरान के कोम शहर में एक चीनी कंपनी सोलर प्लांट लगा रही है. यहां बड़ी संख्या में चीनी इंजीनियर और मजदूर काम कर रहे हैं जो अक्सर चीन आते जाते हैं. अनुमान है कि उन्हीं के जरिए ये वायरस चीन से ईरान में आया है.

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री फ़वेरिश इराज़ हरीची के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने स्वयं एक वीडियो संदेश के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है. कोरोना वायरस के चलते कई पड़ोसी मुल्कों ने ईरान से अपनी सीमा को सील कर दिया है.

वहीं इटली में भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. यहाँ से अब तक 150 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इटली पुलिस 11 कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. लोगों से कहा गया है कि वे घर पर ही रहें. कोरोना वायरस के चलते इटली में कई आयोजन रद्द करने पड़े हैं. फ़ैशन के लिए विख्यात इटली के मिलान शहर को इस वजह से काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ रहा है. कोरना वायरस की वजह से मिलान फैशन वीक इटली भी प्रभावित हुआ है. इटैलियन फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का शो रविवार को होने वाला था जिसे शनिवार रात को रद्द कर दिया.

दक्षिण कोरिया में भी स्थिति चिंताजनक है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का दावा है कि 1000 से ज्यादा लोग एक चर्च में शामिल हुए थे, जिनमें फ्लू के लक्षण देखे जा रहे हैं.

जापान में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस टोकियो में होने वाले ओलंपिक्स गेम्स को भी प्रभावित कर सकता है. कुवैत और अफगानिस्तान में भी कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं.