दुनिया के कई देशों में फैला कोरोना, इटली में स्कूल बन्द, कैलिफ़ोर्निया में आपातकाल

कोरोना वायरस का संक्रमण विश्व भर में बढ़ता जा रहा है. आधिकारिक खबरों के अनुसार चीन में मरने वालों की तादाद तीन हज़ार तक पहुँच चुकी है और इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

यूरोप में इटली में कोरोना ने सबसे ज़्यादा मौतें की हैं. यहाँ कोरोना वायरस से 107 लोगों के मारे जाने की खबर है. इटली में सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को सुरक्षा के मद्देनजर अगले दस दिनो के लिए बंद कर दिया है.

ईरान में कोरोना से अबतक 92 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां की संसद के 23 सदस्य कोरोना की चपेट में हैं. उनके स्वास्थ्य मंत्री स्वयं कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या लगभग साढ़े पाँच हज़ार हो गयी है. जापान में भी अब तक 12 लोग मारे का चुके हैं.

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुई पहली मौत के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए 8 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि देने पर राजी हो गए हैं.

सिंगापुर में भी अब तक दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है.

भारत में कोरोना के अबतक 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

इसके अलावा चार नए देश अर्जेंटीना, चीली, पोलैंड और यूक्रेन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी