कौन हैं ट्रम्प को टक्कर देने वाले जो बाइडन
नवम्बर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन काफी आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दी जानी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में पहले उम्मीदवारों को अपनी पार्टी के भीतर जीत हासिल करनी होती और विजेता विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध अंतिम चुनाव लड़ता है. अमेरिका में दो मुख्य पार्टियाँ हैं – डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन. फ़िलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी में बार्नी सेण्डर्स और जो बाइडन एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. जो भी उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदरूनी चुनाव में जीतेगा वो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ लड़ेगा. रिपब्लिकन पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प उम्मीदवार हैं.
कौन हैं जो बाइडन
जो बाइडन अमेरिका की राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं. वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय में उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. जो बाइडन 1988 में भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हए थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस से अलग कर लिया था. 2008 में बाईडन ने एक बार फिर अपनी क़िस्मत आज़मानी चाही लेकिन इस बार उम्मीदवारी बराक ओबामा के हाथ लगी. वे लगभग पच्चीस सालों तक अमेरिका के डलवेर से सांसद रह चुके हैं. बाइडन कई उच्च स्तरीय समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं.

बाइडन का प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन पार्टी के विरोध बहुत पुराना इतिहास है. उन्होंने 1991 के खाड़ी युद्ध का खुले तौर पर विरोध किया था. यहाँ उल्लेखनीय है कि 1991 का खाड़ी युद्ध जार्ज बुश सीनियर के समय में हुआ था जो कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता थे. उन्होंने बोस्निया में नाटो की कार्यवाही का भी खुले तौर पर विरोध किया था.
20 नवम्बर 1942 को पेंसिलवेनिया के एक कैथोलिक परिवार में जन्मे बाइडन ने क़ानून की डिग्री ली हुई है. उन्होंने अपना करियर वकालत से शुरू किया. साल 1972 में वे पहली बार अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए.
हालाँकि साल की शुरुआत में बाइडन एक ताकतवर प्रत्याशी नहीं माने जा रहे थे और एसा लग रहा था कि उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी बर्नी सेण्डर्स बाज़ी मार लेंगे. लेकिन मार्च आते आते उन्होंने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है.