विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना से विश्व भर में हो रही मौतों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद 107000 को पार कर गई है. अब तक 3600 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मारे गए हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री का. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के उनके टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव आया है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 373 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

इससे पहले ईरान के स्वरूप स्वास्थ्य मंत्री को क़ोरोना ने संक्रमित कर लिया था. यहाँ कोरोना के कारण मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 70 हजार कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया जा चुका है.
वहीं इटली में स्थिति गम्भीर बनी हुई है. इटली में अब तक कोरोना वायरस के 10,149 मामले सामने आ चुके हैं और यहां इस कारण 631 मौतें हो चुकी हैं. आलम यह है कि इटली में कुल मामलों की संख्या एक ही दिन में 25 प्रतिशत बढ़ गई. इटली ने अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.
कई देशों ने इटली की उड़ाने अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी हैं. इटली की एक चौथाई आबादी अब प्रतिबंधों में है, ख़ासकर देश का उत्तरी इलाक़ा जिसका अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है. मिलान यहाँ का एक प्रमुख शहर है जो कि फ़ैशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा केंद्र है.क़ोरोना से उम्रदराज़ या वृद्ध लोगों के हताहत होने की अधिक सम्भावना है और इटली मेन ऐसे लोगों को आबादी बहुत अधिक है.