अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण

हालीवुड के चर्चित अभिनेता और ऑस्कर अवार्ड विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन की कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है. एक्टर टॉम हैंक्स अभी ऑस्ट्रेलिया में है, जहां पर वो फेमस सिंगर एल्विस प्रेस्ली के जीवन पर आधारित फिल्म की तैयारी कर रहे थे. खबरों के मुताबिक़ फिल्म से जुड़े लोगों में सिर्फ टॉम और विल्सन ही हैं जिन्हें ये बीमारी हुई है.

टॉम हैंक्स ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोनावायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा, साथ ही उनपर निगरानी भी रखी जाएगी. 

टॉम ने अपने ट्वीट में कहा, मैं और रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थोड़ी थकान महसूस हुई. थोड़ी सर्दी भी लगी साथ ही शरीर में दर्द भी था. रीटा को ठंड भी लग गई और बुखार भी था. तो अब आगे क्या करें ? हमनें सही मेडिकल प्रोटोकोल अपनाया और कोरोना वायरस के लिए अपना टेस्ट कराया और हम उसमें पॉजिटिव पाए गए.”

इसके अलावा ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री व कन्सर्वेटिव पार्टी की सांसद नादिन डोरिस के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. ईरान में इस वायरस के चलते अब तक 7 नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है.