पाकिस्तान की प्रमुख मीडिया हस्ती गिरफ़्तार, भ्रष्टाचार का आरोप
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मीडिया प्रमुख को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. गिरफ़्तार किए गए शख़्स मीर शकीलउर रहमान हैं जो पाकिस्तान के जंग मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ़ हैं. जंग ग्रुप पाकिस्तान का सबसे बड़ा मीडिया हाउस है.यह मीडिया ग्रुप कई अख़बार और जीयो टीवी न्यूज़ चैनल का संचालन करता है.
रहमान पर आरोप है कि उन्होंने साल 1986 में लाहौर में कई प्लॉट ख़रीदे थे. इसके लिए उन्होंने ग़ैर-क़ानूनी रास्ता अपनाया था. पाकिस्तान में कई लोग इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं. प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में पाकिस्तान का नाम काफ़ी नीचे आता है.

क्या है NAB
पाकिस्तान की एंटी-करप्शन एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने उन पर 34 अवैध रूप से खरीदी गई संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. एजेंसी का कहना है कि उस साल जब नवाज़ शरीफ़ पंजाब प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने रहमान को तय सीमा से अधिक सरकारी ज़मीन लेने की ग़ैर-क़ानूनी इजाज़त दी थी.
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ़ ने एनएबी की शुरुआत साल 2000 में की थी. इसका मक़सद भ्रष्ट नेताओं, अफसरों और कारोबारियों को पकड़ना था. लेकिन शीघ्र ही इसकी छवि एक ऐसी एजेंसी की बन गई जो मुशर्रफ के राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को निशाना बना रही थी. इस एजेंसी के ज़रिये मुशर्रफ ने नवाज़ शरीफ़, बेनजीर भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी जैसे अपने विरोधियों को जम कर परेशान किया.