इंडोनेशिया में मुस्लिम संगठनों का भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई
इंडोनेशिया में बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन किए हैं. खबरों के मुताबिक़ इंडोनेशिया की राजधानी ज़कार्ता में स्थित भारतीय दूतावास के सामने बड़ी संख्या में दक्षिणपंथी मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ये लोग भारत में चल रहे नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाए जाने, और दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर भारत सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हिंसा में आधिकारिक रूप से 53 लोग मारे गए थे.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वहाँ की सरकार ने दूतावास में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं. भारत सरकार ने भी इंडोनेशियाई सरकार से भारतीय दूतावास को पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए कहा है.
वहीं इंडोनेशिया की सरकार ने भारत को दूतावास की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है पर साथ ही यह भी कहा है कि भारत सरकार को प्रदर्शनकारियों द्वार उठाये गए मुद्दों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने भारतीय राजनयिक को बुलाकर अपनी बात कही है.
इंडोनेशियाई सरकार के प्रदर्शनकारियों के पक्ष में बोलने से भारत और इंडोनेशिया के सम्बंधों में दूरी पैदा हो रही है.द हिंदू की एक खबर के मुताबिक़ दोनो देशों के बीच तनाव का एक और कारण भारतीय मीडिया में आइ वे खबरें हैं जिनके अनुसार दिल्ली हिंसा के पीछे इंडोनेशिया के एक मुस्लिम ग़ैर सरकारी संगठन का पैसा लगा था. यह संगठन प्रतिबन्धित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ मिलकर काम करता है.
भारत और इंडोनेशिया के बीच सम्बन्ध ऐतिहासिक रूप से काफ़ी अच्छे रहे हैं. लगभग 17508 द्वीपों वाले इस देश की जनसंख्या लगभग 40 करोड़ है, यह दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी और दुनिया में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है.