भारत होगा कोरोना का अगला बड़ा शिकार, अलर्ट में सरकार

दुनिया में कई विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोरोना भारी तबाही मचा सकता है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 282 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र और चौथी पंजाब में दर्ज की गई है. हालाँकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे जैसे जाँच का दायरा बढ़ेगा नए मामले सामने आएँगे. अभी तक 130 करोड़ के देश में केवल 15,701 सैंपल की ही जांच हो पाई है. इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के संदिग्धों की खुले आम घूमने की खबरें आइ हैं.

पुलिस ने कई ऐसे लोगों पर लापरवाही के आरोप में रिपोर्ट भी दर्ज की है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत 4 शहरों में लॉकडाउन का फैसला किया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सारे मॉल्स बंद करने का फैसला किया है और हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी जिलों में धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपनी रणनीति में शनिवार को संशोधन करते हुए कहा कि सांस लेने में दिक्कत और बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच की जायेगी.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. अपनी ट्वीट में मोदी ने कहा –

मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।