कोरोना का क़हर – इटली में एक दिन में 793 मौतें, बेबस सरकार
दुनिया भर में अब तक कुल तीन लाख उन्नीस हज़ार मामले सामने आए हैं. जिसमें से अब तक 13685 लोगों की जान जा चुकी है. चीन और इटली की हालत नाज़ुक बनी हुई है. इटली में कोरोना ने भयानक तबाही मचाई है. यहाँ अब तक 4,825 लोग मारे जा चुके हैं. यहाँ एक ही दिन में 793 लोग मारे गए हैं जिससे लोग दहशत में हैं.

इटली में मिलान के पास उत्तर लोमबार्डी में मृतकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई है. यह इटली में मरने वालों की कुल संख्या का करीब दो तिहाई है. इटली में कोरोना वायरस को रोकने के तमाम सरकारी उपायों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहाँ लॉक डाउन लागू करने के लिए सेना को बुला लिया गया है.
इटली में स्वास्थ्य तंत्र इस वायरस के आगे बेबस साबित हो रहा है. मरीज़ इस कदर बढ़ते जा रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ गए हैं और डाक्टरों के आगे यह समस्या है कि वे किस मरीज़ का इलाज करें और किसका नहीं.
अब तक सबसे अधिक मामले चीन में सामने आए हैं जहां अब तक 81,054 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से 3,261 की जान जा चुकी है. चीन ने पिछले दिनों कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की है लेकिन कई लोग इन आँकड़ो की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं.
स्पेन और अमेरिका की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. स्पेन में अब तक 1,753 और अमेरिका में 349 लोग मारे गए हैं. ईरान में भी अब तक 1,685 मौतें दर्ज की गई हैं हालाँकि ईरान की सरकार पर आँकड़ो को छुपाने का आरोप भी लगा है.