चीन के अरबपति ने कोरोना से प्रभावित अफ़्रीका को भेजे लाखों मास्क और स्वास्थ्य उपकरण
चीन के अरबपति बिज़नेसमैन जेक मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अफ़्रीका को 6 मिलियन ( 60 लाख) चिकित्सीय उपकरण और सप्लाई दान में देने की घोषणा की है. इस सप्लाई में मास्क और हेल्थकेयर में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष कपड़े शामिल हैं.
अफ्रीकी देश हेल्थकेयर सप्लाई के बड़े संकट से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों इथोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद ने उनके देश में इन उपकरणों की कमी के बारे में विश्व को अवगत कराया था और दुनिया के अन्य मुल्क़ों से मदद की अपील की थी.

कोरोना अफ्रीकी महाद्वीप के देशों में भी धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक 42 अफ्रीकी देशों में कोरोना के मामलों की पुष्टि हो गई है और लगभग एक हज़ार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. अधिकांश अफ्रीकी देशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है और कई देश आर्थिक रूप से इस तरह के संकट का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं.
जेक मा आनलाइन क्षेत्र की बड़ी कम्पनी आलीबाबा के संस्थापक हैं. वे इससे पहले भी एशिया और दक्षिण अमेरिका के जरूरतमंद देशों में इस तरह की मदद भेज चुके हैं.