अमेरिका में कोरोना का हाहाकार, एक दिन में सौ लोग मरे
अमेरिका में कोरोना ने भयंकर तबाही मचा दी है. यहाँ अभी तक कोरोना से 54,808 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमे से लगभग 775 लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं. स्थिति इतनी भयानक है कि एक ही दिन में लगभग सौ लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई. अमेरिका के सर्जन जनरल ने कहा है कि आने वाले हफ्ते और खतरनाक हो सकते हैं. लोगों से अपने घऱों में रहने की अपील की गई है.
सबसे बुरी हालत न्यूयार्क की है. यहाँ अब तक दो सौ लोग मारे जा चुके हैं. यहाँ लगभग 25000 लोग संक्रमित हैं. न्यू यार्क के गवर्नर के अनुसार कोरोना बुलेट ट्रैन से भी तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर्स की कमी की भी बात कही कही है और अधिक वेंटिलेटर्स की मांग की है. लॉस एंजेलिस में एक किशोर की मृत्यु की भी खबर है.
अमेरिका की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना से लड़ने में कमज़ोर साबित हो रही है. कई लोगों का मानना है कि शुरुआत में टेस्ट की भारी कमी के चलते कोरोना आम लोगों में ज़्यादा फ़ैल गया.वहीँ लोग राष्ट्रपति ट्रम्प पर भी आरोप लगा रहे हैं क़ि समय रहते उन्होंने इस वायरस को बहुत हलके में लिया. शुरुआत में ट्रम्प ने इसे एक सामान्य सर्दी ज़ुकाम बताया था और कहा था कि गर्मी आने पर यह अपने आप ख़तम हो जायेगा. उन्होंने शुरुआत में कोरोना से लड़ने में चीन के प्रयासों की तारीफ भी की थी हालाँकि बाद में उन्होंने कोरोना को “चाइनीज़ वायरस” बोल कर चीन की आलोचना भी झेली थी.