ओलम्पिक खेल एक साल के लिए टले, जापान को भारी नुक़सान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से ओलम्पिक खेलों को एक साल के लिए रद्द कर दिया गया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ हुई बातचीत के बाद यहजानकारी दी है. अब यह खेल 2021 की गर्मियों में होंगे. तारीख बाद में तय की जाएंगी.

विश्व के कई देश इन खेलों को रद्द करने की माँग कर रहे थे लेकिन जापान के प्रधानमंत्री आबे और इंटेरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (IOC)पिछले कुछ महीने से लगातार कह रहे थे कि गेम्स तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से शुरू होंगे. इसके लिए जापान और IOC को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओलिंपिक में हिस्सेदारी से इनकार कर चुके थे. अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक टालने के पक्ष में थे.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ जापान ओलम्पिक की तैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च कर चुका है. वहीं IOC प्रायोजकों से एक अच्छी ख़ासी राशि ले चुका है. खेलों के रद्द होने की स्थिति में यह सारी राशि लौटानी पड़ेगी. इसके अलावा होटलों और अन्य सुविधाओं की बुकिंग भी रद्द करनी पड़ेगी और ज़रूरी नहीं कि गेम्स को टाले जाने की स्थिति में फिर से बुकिंग उपलब्ध होंगी.

जापान की अर्थव्यवस्था को इन आयोजनो के रद्द होने से बड़ा झटका लग सकता है. साथ ही रद्द होने से पहला और सीधा असर उन 11 हजार ऐथलीटों पर भी पड़ेगा जो कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे है, ताकि वे अपने देश के लिए मेडल जीत सकें.