काबुल में गुरुद्वारे पर इस्लामिक स्टेट का हमला, 27 की मौत

काबुल के एक गुरुद्वारे में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने हमला कर 25 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 8 लोगों को घायल कर दिया. वहीं अफगानी सेना ने गुरुद्वारे में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया हैयह हमला सुबह 7.30 बजे हुआ, तब यहां सिख समुदाय के सैकड़ों लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे.

इस्लामिक स्टेट ने पहले भी अल्पसंख्यक सिखों और हिंदुओं को निशाना बनाया है. दो साल पहले अफ़ग़ानिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर इस्लामिक स्टेट ने हमला किया था, जिसमें 19 लोग मारे गए थे. इस महीने की शरुआत में ही इस्लामिक स्टेट ने काबूल में मौजूद अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के एक समूह पर हमला किया, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी.

तालिबान ने अपने आप को इस घटना से अलग कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट करके कहा है कि तालिबान इस हमले में शामिल नहीं हैं.

अफगानिस्तान की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. यहाँ अमेरिका द्वारा अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फ़ैसले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं तालिबान तथा अफ़ग़ान सरकार के बीच हो रही शान्ति वार्ता बेहद उथल पुथल से गुज़र रही है. पिछले दिनो अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति अशरफ़ गनी और उनके विरोधी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अपनी अपनी जीत का दावा किया था और दोनो ने ही अलग अलग राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली थी.