अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण

कोरोना का संक्रमण कई बड़े बड़े लोगों तक भी पहुँच रहा है. ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स, अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफ़ी ट्रूडो, स्पेन के उपप्रधानमंत्री कार्मन कार्लो कुछ ऐसे नाम हैं जो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. जोनसन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी हालत ठीक है और वे अपने घर से काम करते रहेंगे. जोनसन ने ट्वीटर पर लिखा, ”पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण दिखे और कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब मैं अपने को घर में बंद कर रहा हूं। लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूँगा.”

इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालाँकि उनकी सेहत में सुधार है.

ब्रिटेन में कोरोना के मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 500 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 9500 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. ब्रिटेन के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी का कहना है कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या को बढ़ा रहा है. सरकार का दावा है कि पब्लिक हेल्थ और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर के मुताबिक पूरे ब्रिटेन के स्थानीय अस्पतालों में फेस मास्क लगातार बांटे जा रहे हैं.