क्या मास्क पहनकर आप कोरोना से बच सकते हैं ? क्या कहता है WHO
क्या मास्क आपको सचमुच कोरोना से बचा सकता है ? इसके आपको कई जवाब मिल सकते हैं लेकिन कोई भी ठोस जवाब नहीं है. सिर्फ़ मास्क पहनने से आप कोरोना से बच जाएँगे ऐसा नहीं है. बार बार हाथ धोना और लोगों के सम्पर्क में न आना कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हैं जिनके बिना कोरोना से बचा नहीं जा सकता. लेकिन दुनिया भर में मास्क की माँग में बेहद तेज़ी आ गई है और कई देशों ब्रिटेन, अमरीका और सिंगापुर में लोगों को सलाह दी गई है कि अगर वो बीमार नहीं है तो मास्क ना ही पहनें.

तो फिर मास्क का इतना हल्ला क्यों हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मास्क के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें की हैं जिनका जानना बहुत ज़रूरी है –
1. अगर आप स्वास्थ्य हैं तो आपको तभी मास्क पहनना चाहिए अगर आप किसी संक्रमित या बीमार व्यक्ति की सेवा कर रहे हैं या उनके सम्पर्क में हैं.
2. अगर आपको सर्दी है या अगर आपको खाँसी या छींके आ रही हैं तो मास्क पहनें.
3. सिर्फ़ मास्क पहनने से कुछ नहीं होगा. आपको सेनेटायीज़र या साबुन से अपने हाथ बार बार धोने चाहिए.
4. आपको मास्क को पहनना और इस्तेमाल करने के बाद उन्हें नष्ट करना भी आना चाहिए.
5. मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को साबुन या अच्छे सेनेटायीज़र से साफ़ कर लें.
6. मास्क से अपने मुँह और नाक को अच्छे से ढक लें.
7. एक बार इस्तेमाल करने के बाद मास्क को दुबारा इस्तेमाल न करें और मास्क को बार बार बदलते रहें.
8. मास्क को कभी बाहर की तरफ से हाथ न लगाएं. मास्क को पीछे से उतारें और तत्काल एक बंद डस्टबीन में डाल दें.
WHO ने ये बातें लोगों को जानकारी देने के लिए कही हैं. कई लोगों का कहना है कि जो लोग स्वस्थ हैं फिर भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी वजह से उन लोगों को मास्क की कमी से जूझना पड़ रहा है जिन्हें वाकई इसकी ज़रूरत है. दुनिया भर में मास्क की माँग बहुत तेज़ी से बढ़ गई है.
मीडिया में ऐसी खबरें भी आइ हैं जहां मास्क बनाने की फैक्टरियाँ रातों रात खड़ी हो गयीं. लेकिन इनमे बनने वाले मास्क बेहद घटिया क़िस्म के हैं और इन जगहों पर मास्क बनाने के सही मानकों और साफ़ सफ़ाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है.