स्पेन की राजकुमारी की कोरोना से मौत, इटली में मौतों का आँकड़ा दस हज़ार के पार
स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन हो गया है. यह विश्व के किसी भी शाही परिवार में कोरोना से होने वाली पहली मृत्यु है. 86 साल की राजकुमारी मारिया स्पेन के राजा फेलिप की चचेरी बहन थीं. उनके भाई ने फेसबुक पर राजकुमारी के निधन की सूचना दी.
स्पेन में कोरोना ने भयंकर तबाही मचाई है. स्पेन में अब तक 78000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 6500 लोग मारे जा चुके हैं. स्पेन, कोरोना से मरने वालों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर इटली है जहां दस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.
फ़ॉक्स न्यूज़ की खबर के अनुसार, राजकुमारी मारिया का जन्म 28 जुलाई 1933 को हुआ था. उनकी शिक्षा फ़्रांस में हुई थी और बाद में वे पेरिस और मेड्रिड (स्पेन) के विश्वविद्यालयों में समाजशास्त्र की प्रफेसर बनीं. उन्हें अपने प्रगतिशील विचारों और सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता था. इसकी वजह से उन्हें “रेड प्रिंसेस” नाम दिया गया था.
इससे पहले ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और मोनाको के राजकुमार ऐल्बर्ट को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. दोनो ही राजकुमारों ने अपने आप को लोगों से अलग थलग कर लिया है. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.