जर्मनी के मन्त्री ने की आत्महत्या,अर्थव्यवस्था पर कोरोना के प्रभाव से थे परेशान
कोरोना के चलते जर्मनी के एक मंत्री ने आत्महत्या कर ली है. जर्मन मीडिया के अनुसार जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं.
थॉमस शाएफर कथित रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना से होने वाले प्रभाव से परेशान थे. वे क़रीब २२ साल से राजनीति में थे. बताया जा रहा है कि शाएफ़र काफ़ी लोकप्रिय और सम्मानित राजनेता थे. शेफर जर्मनी की चांसलर ऐंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ जर्मनी (सीडीयू) से जुड़े थे.

हेसे राज्य में जर्मनी के बड़े वित्तीय संस्थान हैं. हेसे में फ्रैंकफर्ट मौजूद है जहां बड़े वित्तीय बैंक ड्यूस और कॉमर्जबैंक के हेडक्वॉर्टर्स मौजूद हैं. इनके अलावा यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में मौजूद है. राज्य के प्रीमियर (मुख्य मंत्री) बूफ़िये वोल्कर ने उनकी मौत की सूचना दी. वोल्कर ने कहा कि शाएफ़र कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से लड़ने के लिए दिनरात काम कर रहे थे और कंपनियों और कामगारों की मदद कर रहे थे. शाएफ़र वोल्कर के उत्तराधिकारी थे. वोल्कर के बाद शाफर ही अगले प्रीमियर बन सकते थे.
बता दें कि जर्मन अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. जर्मनी की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक रिसर्च ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. जर्मनी में अब तक कोरोना संक्रमण के 62 हज़ार से अधिक मामले आ चुके हैं.जबकि 541 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. यहाँ फ़िलहाल रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, कैफ़े बंद हैं. कोरोना वायरस के कारण देश में स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिये गए हैं.