दिल्ली के निज़ामुद्दीन में लापरवाही का बड़ा मामला, 860 लोगों का कोरोना टेस्ट
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में कोरोना से सम्बंधित एक बड़ी खबर सामने रही है. यहाँ एक धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों से कुछ लोगों ने हिस्सा लिया था. इनमें तेलंगाना के भी लोग शामिल थे. अब तेलंगाना सरकार ने कहा है कि कार्यक्रम में शामिल 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. यह आयोजन एक संगठन तबलीग-ए-जमात ने आयोजित कराया था जिसका कार्यालय ख्वाजा मुईनुद्दीन औलिया की दरगाह के पास है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ निज़ामुद्दीन में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के जमावड़े में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की थी. इसमें भारत के दूसरे हिस्सों से आए हुए करीब छह सौ लोग थे और इसके साथ ही इंडोनेशिया, सऊदी अरब , दुबई, उज़बेकिस्तान और मलेशिया से आए लोग भी शामिल थे.
1 मार्च से 15 मार्च तक ये लोग यहां इकट्ठा हुए थे. ख़बरों के अनुसार यहाँ लगभग दो हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया. आयोजन समाप्त होने के बाद भी यहाँ लोग मौजूद रहे. पिछले सप्ताह श्रीनगर में करीब 60 वर्षीय व्यक्तित की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. जाँच से पता चला कि यह व्यक्ति इस धार्मिक आयोजन में मौजूद थे. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आयोजन में शामिल लोगों का पता लगाने की कार्यवाही शुरू हुई.
कोरोना के चलते यहाँ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयोजकों के ख़िलाफ़ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. यह आयोजन ऐसे समय में कराया गया था जबकि दिल्ली में इस तरह के कार्यक्रमों की मनाही थी.