कनाडा : कोरोना की वजह से नौकरियों में कटौती, लोगों में जॉब जाने का डर
कोरोना के हाहाकार के बीच अब लोगों को अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी है. CP24 की एक खबर के मुताबिक़ कनाडा में लगभग एक हज़ार लोगों पर किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि लगभग 62 प्रतिशत लोगों को यह चिंता है कि वे अपनी जॉब गवाँ सकते हैं. वहीं 65 प्रतिशत लोगों को यह चिंता है कि उन्हें अपने बिल भरने में मुश्किल हो सकती है.

ब्लूम्बर्ग के अनुसार विमान कनाडा की प्रमुख एयरलाइंस एयर कनाडा ने लगभग 21 हज़ार लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया है. इसके अलावा एक अन्य बड़ी एयरलाइंस वेस्ट जेट ने भी लगभग सात हज़ार लोगों को बाहर कर दिया है. इसके अलावा कई रीटेल और मेंयुफेकचरिंग कम्पनियों ने भी अपने लोगों की छटनीं की है. मनोरंजन से जुड़ी कम्पनियों ने भी अपने स्टाफ़ में कटौती करने की बात कही है.
कोरोना की वजह से रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर भी बड़ी मार पड़ी है. कई रेस्टौरेंट मालिकों ने कहा है कि हो सकता है कि उन्हें अपना बिज़नेस पूरी तरह से बंद करना पड़े. कनाडा के रेस्ट्रांट्स की एशोसिएसन “रेस्ट्रॉंट कनाडा” के अनुसार रेस्टोरांट और फ़ूड इंडस्ट्री से जुड़े कई व्यवसायियों ने कहा है कि वे अपना बिज़नेस बंद करने पर विचार कर रहे हैं.
हालाँकि इन सबके बीच कुछ अच्छी खबर भी है. रिटेल मुग़ल अमेजन ने कहा है कि बढ़ते आनलाइन आर्डरों की वजह से उन्हें अस्सी हज़ार नई भर्तियाँ करनी हैं. वॉल्मार्ट ने भी 25000 नए लोगों को नौकरी देने की बात कही है.