कोरोना संकट : ब्रिटेन की महारानी का राष्ट्र के नाम संदेश
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में आशा जताई दुनिया इस संकट से जल्दी उबर जाएगी और लोग अपने प्रियाजनों से शीघ्र ही मिल सकेंगे. 93 वर्षीया महारानी ने स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया. ब्रिटेन में अब तक 42000 से भी ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 4313 से भी अधिक लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

अपने सम्बोधन में महारानी ने ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की भी सराहना की. महारानी ने लोगों से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह मानने के लिए भी कहा. महारानी ने कहा कि वे अपनों से दूर रहने का दर्द जानती हैं लेकिन यह समय “सही कदम” उठाने का है और इस समय एक दूसरे से दूरी बनाए रखना ही सही कदम है.
आमतौर पर महारानी ब्रिटेन की जनता को साल में केवल क्रिसमस के अवसर पर सम्बोधित करती हैं. उन्होंने अब तक दुर्लभ अवसरों पर ही जनता को सम्बोधित किया है. यह इससे पहले केवल तीन बार हुआ है. साल 1991 में खाड़ी युद्ध के समय, साल 1997 में राजकुमारी डायना की मृत्यु पर और साल 2002 में जब महारानी की माँ का निधन हो गया था.
बता दें की महारानी के पुत्र राजकुमार चार्ल्स को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था. चार्ल्स अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. ब्रिटेन में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 12 सप्ताह तक घर में ही रहने को कहा गया है. इनमें महारानी और उनके 98 वर्षीय पति भी शामिल हैं.