कोरोना से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आई सी यू में भर्ती, हालत गम्भीर

कोरोना से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन आईसीयू में भर्ती किया गया है. इंटेन्सिव केयर यूनिट या ICU में मरीज़ को तब भर्ती किया जाता है जब उसकी स्थिति गम्भीर हो. बीबीसी के मुताबिक़ अभी जानसन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन वे होश में हैं और अभी उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं ले ज़ाया गया है.

बोरिस जानसन को लगभग दस दिन पहले कोरोना का संक्रमण हो गया था. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें रविवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक वे प्रधानमंत्री का कामकाज कर रहे थे लेकिन अब विदेश मंत्री डोमिनिक राब को इसके लिए नियुक्त किया गया है. जानसन की गर्भवती मंगेतर कैरी सायमंड्स भी कोरोना के लक्षणों के चलते आइसोलेशन में हैं.

ब्रिटेन में कोरोना एक गम्भीर शक्ल ले चुका है यहाँ अब तक 51 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुल 5373 लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है.

बोरिस जानसन ने दिसम्बर 2019 में हुए संसदीय चुनावों में ज़बरदस्त जीत दर्ज की थी. वे यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर करने के बड़े समर्थक रहे हैं.