लगभग 11000 जानें का सकती हैं कनाडा में, सरकार ने जारी किया अनुमान
कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई स्टडी के अनुसार कोरोना की वजह से कनाडा में कम से कम 11000 से 22000 लोगों की मौत हो सकती है. यह अनुमान फ़ेडरल पेंडेमिक माडल्स ने कोरोना से सम्बंधित डेटा का अध्ययन करके जारी किया है. अनुमान के मुताबिक़ यह अनुमान उस स्थिति में है जब इस बीमारी से लड़ने के लिये लोग सोशल डिसटेंसिंग जैसे उपाय अपनाते रहेंगे. और अगर लोगों ने इस तरह की सावधानी नहीं बरती तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

हालाँकि यह आँकड़े डेटा साइंस के आधार पर जारी किए गए हैं. वास्तविक संख्या कम या अधिक हो सकती है. यहाँ यह जानना भी ज़रूरी है कि यह एक अनुमान है और यह स्टडी सरकार को आने वाली सम्भावित स्थिति के लिए तैयार करने के लिए हैं.
अभी तक कनाडा में लगभग 19,291 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 435 लोगों की मौत हो चुकी है. फ़ेडरल पेंडमिक माडल्स के अनुमान के मुताबिक़ अप्रेल माह के मध्य तक मृतकों की संख्या 500 से 700 तक हो सकती है वहीं 22,580 से 31,850 लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.
अभी तक कनाडा ने कोरोना से निबटने के लिए व्यापक उपाय किए हैं जिनका असर भी दिखाई दे रहा है. अपने पड़ोसी अमेरिका के मुक़ाबले कनाडा में कोरोना के संक्रमितों की संख्या कम है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस महामारी से लड़ने के लिए काफ़ी पहले से फ़ैसले लेना शुरू कर दिया था.