फ़िनलैंड को चीन ने भेजे घटिया मास्क, फ़िनलैंड को करोड़ों का नुकसान
कोरोना के इस संकट के बीच फ़िनलैंड से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है. फिनलैंड ने चीन पर कोरोना से लड़ने के लिए घटिया मेडिकल सामान भेजने का आरोप लगाया है. फ़िनलैंड की ऑनलाइन समाचार वेबसाइट हेलसिंकी टाइम्स के मुताबिक फ़िनलैंड ने चीन से अपने मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क आर्डर किये थे, लेकिन जब मास्क पहुंचे तो पता लगा कि ये मास्क बेहद घटिया क्वालिटी के हैं और अस्पतालों में इस्तेमाल नहीं किये जा सकते.

Photo by Baptiste Valthier on Pexels.com
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर फिनलैंड ने चीन से 20 लाख सर्जिकल मास्क और दो लाख तीस हजार रेस्पिरेटर मास्क खरीदे थे, लेकिन पहली खेप के फ़िनलैंड पहुँचते ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन मास्कों को बेकार बता दिया है. फ़िनलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता किर्सी वरहीला ने कहा कि इनका इस्तेमाल अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मी नहीं कर सकते हैं. फिनलैंड ने इस घटना पर निराशा ज़ाहिर की है. हालाँकि फिनलैंड ने कहा है कि वो इस शिपमेंट को लौटाने के बजाए इसका इस्तेमाल रिहाइशी इलाकों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर करेगा.
इन घटिया मास्कों की वजह से फिनलैंड को कितना नुक्सान हुआ है इस बात का पता अभी नहीं लगा है. अधिकारीयों के मुताबिक अभी लगभग आधे मिलियन सर्जिकल मास्क की जरूरत है और प्रति दिन के हिसाब से लगभग 50,000 मास्कों की जरूरत है फिनलैंड ने अब मास्क बनाने का कार्य स्वदेशी कंपनियों को देने की बात कही है.
यहाँ कोरोना संकट के असर से निपटने के लिए सरकार ने चार अरब यूरो का बेलआउट पैकेज दिया है. फिनलैंड में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए अधिकांश प्रतिबंधों को 13 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.