अमेरिका में एक दिन में 2000 लोगों की मौत, अब तक पांच लाख संक्रमित

अमेरिका में एक दिन में 2000 से ज़्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ एक दिन में 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत होने वाला अमरीका पहला देश बन गया है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमरीका में अब तक कुल 18,693 लोगों की मौत हो चुकी है और 500,399 लोग संक्रमित हैं. अमरीका में हुई कुल मौतों में 50 फ़ीसदी न्यूयॉर्क में हुई है. न्यूयार्क में हर रोज़ 500 के आस पास मौतें हो रही है. न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार न्यूयार्क में एक घंटे में 33 मौतें दर्ज की गई हैं. हालत यह है कि कब्रिस्तान भर चुके हैं और जगह की कमी दिख रही है और शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है. सोशल मीडिया में लोग सामूहिक कब्रों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं ( चाय टाइम्स न्यूज़ इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है). न्यूयार्क और न्यूजर्सी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं.

अमेरिका में कोरोना से लड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. CNN के अनुसार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रभावितों की संख्या में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है. खासतौर से टेक्सास और फ्लोरिडा में आंकड़े बढ़ सकते हैं.वहीँ सोशल डिस्टेंसिंग का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.

pexels-photo-1202723

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई है. अमेरिका और स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, यूके और ईरान में कोरोना के संक्रमण के कारण चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे इन देशों के लिए भयानक रहे हैं. ब्रिटेन में एक दिन में 980 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में मरने वालों की कुल संख्या 4,232 पर पहुंच गई है. भारत में भी पिछले एक घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है.

हालाँकि चीन, जहाँ से इस वायरस की शुरुआत हुई थी, अब कोरोना को लेकर सामान्य स्थिति में पहुँच रहा है. चीन का वुहान प्रान्त जहाँ कोरोना से सबसे ज़्यादा तबाही हुई अब लोगों के लिए खोल दिया गया है. वुहान में 23 जनवरी से लॉकडाउन की स्थिति थी.