तुर्की के गृह मंत्री का इस्तीफ़ा, लॉकडाउन में विफल होने से थे हताश

तुर्की में लॉकडाउन विफल हो जाने की वजह से गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सुलेमान तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के क़रीबियों में से एक हैं. तुर्की के प्रमुख समाचार पत्र हुर्रियत डेली न्यूज़ के अनुसार गृह मंत्री ने लॉकडाउन के विफल होने के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार ठहराया था लेकिन राष्ट्रपति अर्दोआन ने इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है. अर्दोआन ने कहा कि सुलेमान अपने पद पर बने रहेंगे.

दरअसल सुलेमान ने शुक्रवार की रात को 48 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की थी. ऐसे में हजारों की संख्या में लोग घरों से भागकर दुकानों पर पहुंच गए, जिससे वे सामान जुटा सकें. हालाँकि सरकार लोगों को कहती रही कि खाने-पीने के सामान और दवाइयों की ख़रीदारी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी लेकिन फिर भी स्थिति नहीं संभली.

अफ़रा तफ़री के बाद तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के मेयर ने कहा कि उन्हें इस लॉकडाउन की जानकारी नहीं दी गई. इस्तांबुल में 1.6 करोड़ लोग रहते हैं. बिना तैयारी के द्वारा लिए गए इस फ़ैसले की पूरे देश में आलोचना शुरू ही गयी. इसके बाद सुलेमान ने ट्विटर पर अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी.

तुर्की में कोरोना ने तबाही मचायी है. यहाँ कोविड-19 संक्रमण के कुल 56 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1198 लोगों की मौत हो गई है.