अमेरिका में कोरोना से 40 भारतीयों की मौत, कुल 22 हज़ार लोगों की जानें गई

अमेरिका कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. यहां अब तक 5,55,398 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 22 हज़ार से अधिक लोगों की जानें गई हैं. सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क शहर में हुई हैं. अकेले इस शहर में एक लाख से अधिक संक्रमित हैं जबकि 6,898 की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में मरने वालों में 40 के लगभग भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. जबकि 1,500 से अधिक कोरोना सक्रमित पाए गए हैं.

अमेरिका में न्यूयार्क और न्यूजर्सी में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं. मरने वाले भारतीय भी इन्ही इलाक़ों से हैं. भारतीय मूल के जिन लोगों की मौत यहां हुई हैं, उनमें से कम से कम 17 केरल के थे, जबकि 10 गुजरात, 4 पंजाब, 2 आंध्र प्रदेश, एक ओडिशा से थे. इनमें से अधिकतर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जबकि एक मरीज महज 21 साल का बताया गया है. भारतीय समुदाय के नेताओं के अनुसार, इनमें से 12 से ज्यादा लोग न्यूजर्सी में रहते थे.इसी तरह 15 भारतीय न्यूयॉर्क से थे. बताया जा था है कि संक्रमित लोगों में न्यूजर्सी और न्यूयार्क के कई भारतीय टैक्सी ड्राइवर हैं.

इसके अलावा 4 भारतीय-अमेरिकी की मौत पेन्सिलवेनिया और फ्लोरिडा में हुई है. टेक्सास और कैलिफोर्निया में भी एक-एक भारतीय-अमेरिकी की जान गई है. अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग भरतियों और अन्य लोगों के लिए बड़े पैमाने पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं.