चीन ने पेश किए नए आँकड़े, मौतों की संख्या 50 फ़ीसदी बढ़ाई

चीन ने कहा है कि उसने कोरोना से मारे गए लोगों गए लोगों की संख्या को कम करके आंका था. दुनिया भर में हो रही आलोचना के बाद चीन ने वुहान में मौतों के आंकड़े में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की है. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने बताया कि कोरोना वायरस से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है, चीन ने संशोधित आंकड़े में 1290 लोगों का नाम बढ़ाया है. चीनी अधिकारियों का कहना है कि जेलों और मुर्दाघरों में मौतों के संबंध में रखी गई रिपोर्टों से जो नया डेटा मिला है उसी के आधार पर नए आकड़े जारी किए गए हैं.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा था कि चीन ने कोरोना से जुड़े आँकड़ो को लेकर ईमानदारी नहीं दिखाई है. ट्रम्प ने कहा ‘क्या आपको लगता है कि चीन पर किसी को इस मामले में भरोसा करना चाहिए’. शुक्रवार को एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, “इस अदृश्य दुश्मन से होने वाली मौतों की संख्या को चीन ने अचानक बढ़ा कर दोगुना कर दिया है. लेकिन ये इससे कहीं अधिक है, ये अमरीका में हो रही मौतों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है.”

पहले भी डॉनल्ड ट्रम्प चीन पर कोरोना को लेकर आरोप लगा चुके हैं. ट्रम्प ने कोरोना को “चायनीज वायरस” कहा था. जिस पर चीन बिफ़र गया था. चीन ने अमेरिका पर कोरोना का राजनैतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

चीन द्वारा संशोधित आँकड़े जारी करने से दुनिया भर के विशेषज्ञ सकते में हैं. चीन पर अक्सर सही आँकड़े न दिखाए जाने का आरोप लगता रहा है. चीन के वुहान प्रांत, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी वहाँ के एक डाक्टर ली वेनलियांग ने दिसंबर को ही अपने साथी डॉक्टरों को बताया था कि उन्होंने कुछ मरीज़ों में सार्स जैसे वायरस के लक्षण देखे हैं. लेकिन आरोप है कि उन्हें ये कह कर चुप करा दिया गया कि वे लोगों को गुमराह ना करें. उन पर प्रशासन द्वारा दबाव डाले जाने का भी आरोप लगा. लेकिन कुछ दिनों बाद डॉ. ली की मौत कोरोना वायरस से हो गई.