कोरोना की वजह से ख़तरे में अन्य मरीज़, इलाज में हो रही देरी बन रही जानलेवा

कोरोना से हो रही मौतों और बढ़ती मरीज़ों की संख्या का कई लोगों को पता है. दुनिया भर की मीडिया और सरकारें पल पल की सटीक खबरें दे रही हैं. अस्पताल और सारा स्वास्थ्य सिस्टम कोरोना के मरीज़ों को बचाने में जुटा है. लेकिन ऐसे में अन्य मरीज़ों का क्या हाल है, जो कोरोना से नहीं लेकिन अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित हैं. क्या उन्हें उचित सुविधा मिल पा रही है ?

कनाडा के एक प्रमुख समाचार नेटवर्क ग्लोबल न्यूज़ ने कैलगरी प्रांत के एक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जेफ़ शॉ के हवाले से बताया है कि, कोरोना की वजह से हो रही इलाज में देरी कई अन्य रोगियों के लिए जानलेवा हो सकती है. डॉ शॉ के अनुसार कई ऐसे रोगी जो कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, उन्हें इलाज के लिए देर तक इंतेज़ार करना पड़ रहा है. कई अन्य रोगी इस बात के डर से अस्पताल नहीं जा रहे कि कहीं अस्पताल में कोरोना के मरीज़ों से उन्हें संक्रमण ना हो जाए.

इससे पहले इटली से यह खबर आइ थी कि यहाँ के लाम्बार्डी प्रांत के अस्पतालों में कैंसर के अलावा अन्य सभी विभागों को कोरोना के इलाज में लगा दिया गया था. लाम्बार्डी इटली का कोरोना से सबसे प्रभावित इलाक़ा है.

प्रमुख समाचार नेटवर्क CNN के अनुसार अमेरिका में कई कैंसर अस्पतालों में लोग अपनी कीमो थेरेपी समय पर नहीं कर पा रहे हैं. वहीं आईवीएफ़ क्लिनिक लोगों का इलाज नहीं कर पर रहे हैं. इससे वे लोग जो अपना परिवार शुरू करना चाहते हैं, परेशानी में हैं. यही हाल विश्व के अन्य देशों में भी हैं.

भारत के भी अलग अलग इलाक़ों से इस तरह की खबरें आ रही हैं. गर्भवती महिलाएँ, डायलिसिस के मरीज़, कैंसर के मरीज़ जैसे कई अन्य ऐसे उदाहरण हैं जो बड़ी संख्या में प्रभावित हैं.