कनाडा में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत 17 की मौत

कनाडा के नोवा स्कोशिया प्रांत में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर 16 लोगों की हत्या कर दी है. मरने वालों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. बाद में पुलिस मुठभेड़ में हमलावर की भी मौत हो गयी. यह कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चला है.

प्रमुख कनाडा समाचार नेटवर्क CBC के अनुसार यह घटना नोवा स्कोशिया प्रांत के हेलिफ़ेक्स शहर से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित एक ग्रामीण क़स्बे में घटी है. इस क़स्बे का नाम पोर्टपिक है. हमलावर का नाम गेब्रीयल वार्टमन है और वह 51 साल का था. दी गार्डियन समाचार पत्र के अनुसार हमलावर क़स्बे में एक डेंटल टेक्नीशियन था और दाँतो का एक क्लिनिक चलाता था. पता चला है कि उसे बचपन से पुलिस में भर्ती होने का शौक़ था. पोर्टपिक क़स्बे में उसका एक बड़ा घर और कुछ अन्य सम्पत्तियाँ भी थी. इलाक़े के लोगों ने कहा है कि वह अमूमन एक शांत और सौम्य क़िस्म का व्यक्ति था.

यह घटना शनिवार रात से शुरू हुई जब पुलिस जो खबर मिली की इलाक़े में गोलीबारी हो रही है. रात भर हमलावर का पीछा करने के बाद रविवार सुबह लगभग 11:30 के आस पास एक गैस स्टेशन में हमलावर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. रविवार शाम को पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि हमलावर समेत कुल 17 लोग इस घटना में मारे गए हैं.

पुलिस के अनुसार हमलावर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और उसने अपनी गाड़ी को भी पुलिस की गाड़ी जैसा रूप दे रखा था. ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर ने शुरुआत में अपने जान पहचान वालों को निशाना बनाया लेकिन बाद में अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. मृतकों में अधिकांश लोग एक ही बिल्डिंग के अंदर और बाहर मिले हैं.