गर्लफ़्रेंड से झगड़े के बाद 22 लोगों को मार डाला, कनाडा पुलिस का खुलासा

कनाडा की पुलिस ने पिछले शनिवार कनाडा के नोवा स्क़ोशिया में 22 लोगों की हत्या करने वाले बंदूक़धारी गेब्रीयल वोर्टमेन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकरियाँ हासिल की हैं. पुलिस ने कहा है कि लोगों पर हमले से पहले वोर्टमेन का अपनी गर्लफ़्रेंड से झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसने ने अपनी गर्लफ़्रेंड को बुरी तरह पीटा था और उसे हथकड़ियों में बांध दिया था. उसकी गर्लफ़्रेंड किसी तरह उसके चंगुल से बच निकली और आस पास के जंगल में छिप गयी. इसके बाद गेब्रीयल ने घर के आस पास के आम लोगों पर गोलीबारी शुरू के दी और घर में आग भी लगा दी. इस गोलीबारी में उसकी गर्लफ़्रेंड अपनी जान बचाने में कामयाब रही. बाद में एक पुलिस मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया.

गेब्रीयल की गर्लफ़्रेंड ने ही पुलिस को उसकी गाड़ी की तस्वीर उपलब्ध करायी थी. बता दें कि गेब्रीयाल ने अपनी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी की तरह डिज़ायन कर रखा था जिससे लोगों और पुलिस को भ्रमित किया जा सके. यही नहीं उसने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. गेब्रीयल पेशे से एक डेंटल टेक्नीशियन था.

दी ग्लोब एंड मेल समाचार नेटवर्क के अनुसार हत्यारे के घर से एक लिस्ट भी मिली है जिसमें कई लोगों के नाम हैं. इनमे से कुछ इस गोलीबारी के शिकार भी हुए हैं. इस घटना के बाद से इलाक़े के लोगों में दहशत का माहौल है.

अमेरिका के मुक़ाबले कनाडा में गोलीबारी की घटनाएं काफ़ी कम होती हैं. इससे पहले इस तरह की सबसे बड़ी घटना 1989 में हुई थी जब मॉन्ट्रियल में एक बंदूकधारी ने 14 लोगों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी. यह बंदूक़धारी एक यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में पहुँच गया और उसने सारे पुरुष छात्रों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसने क्लासरूम में बची सभी महिलाओं को गोली मार दी. यह बंदूक़धारी फ़ेमिनिसम का आलोचक था. दो साल पहले कनाडा के टोरोंटो में एक व्यक्ति ने आम लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमें दस लोगों की मौत हो गयी थी.