किम जोंग उन के लिए चीन ने भेजे डाक्टर, क्या कोमा में हैं किम जोंग ?

उत्तर कोरिया के तानाशाह के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार चीन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है. पिछले कुछ दिनों से किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही हैं. जापानी मीडिया अनुसार किम जोंग उन “वेज़िटेबल स्टेट” में चले गए हैं. वेज़िटेबल स्टेट उस अवस्था को कहते हैं जिसमें मरीज़ जगा हुआ होता है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता. यह कोमा जैसी अवस्था है.

रायटर्स ने दक्षिण कोरिया के सीयोल से प्रकाशित होने वाली एक समाचार वेबसाइट के माध्यम से बताया है कि 12 अप्रैल को तानाशाह किम की एक हार्ट सर्जरी हुई थी. उसके बाद से ही किम के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी.

हालाँकि दक्षिण कोरिया और चीन के अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है कि सर्जरी के बाद किम की हालत ख़तरे में है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया में कोई संदेहास्पद गतिविधि नहीं देखी है. इसके अलावा अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों के हवाले से खबर आ रही है कि किम उन के स्वास्थ्य के बारे में कोई गम्भीर खबर नहीं है.

किम जोंग उन को पहले से ही स्वास्थ्य समस्याएँ हैं. माना जा रहा है कि 11 अप्रैल को तानाशाह किम जोंग उन को आखिरी बार देखा गया. अगर किम जोंग उन सत्ता नहीं चला पाते हैं तो उनकी छोटी बहन किम यो-जोंग अगली राष्ट्र अध्यक्ष हो सकती हैं.

साल 1988 में जन्मीं किम यो-जोंग नॉर्थ कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग-इल की पांचवीं और सबसे छोटी संतान हैं. अपनी प्राथमिक शिक्षा स्विट्जरलैंड के बर्न शहर से हासिल करने के बाद साल 2002 में वह अपने देश लौट आईं और 2007 में उन्होंने प्योंगयांग के किम इल सुंग यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की. बाद में वह राजनीति में आ गयी और अपने पिता की एक राजनैतिक सहयोगी के रूप में काम करने लगी. साल 2011 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से वह अपने भाई किम जोंग उन की सहयोगी हैं.