कोरोना संकट – जर्मनी में नग्न तस्वीरें खींच कर विरोध कर रहे हैं डाक्टर

जर्मनी के डाक्टर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल बिना कपड़ों के तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और इन्हें आनलाइन प्रकाशित कर रहे हैं. CNN के अनुसार जर्मनी में डाक्टर सरकार से अपना विरोध जताने के लिए एसा कर रहे हैं. डाक्टरों का कहना है कि कोरोना के इस मुश्किल समय में उन्हें PPE (पर्सनल प्रटेक्टिव एक्वीपेमंट) जैसे कि मास्क, दस्ताने, सूट इत्यादि नहीं मिल पा रहे हैं.

यहाँ डाक्टर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल एक आंदोलन चला रहे हैं जिसका नाम ब्लेंक बेडेंकेन मतलब “नग्न चिंता” है. डाक्टरों का कहना है कि नग्न तस्वीरें दिखाने का मतलब सरकार को यह दिखाना है कि बिना सुरक्षित साधनों के हम लोग कितने असुरक्षित हैं.

इस समय सारे जर्मनी में PPE की कमी है. जर्मन कम्पनियों ने अपने यहाँ बनने वाले PPE का उत्पादन बढ़ा दिया है लेकिन इसके बाद भी माँग पूरी नहीं हो पा रही है.जर्मनी ने चीन से लगभग 5 करोड़ मास्क मंगाए हैं. यहाँ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया गया है.

जान हपकिंस यूनिवेर्सिटी के अनुसार अब तक जर्मनी में 159,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 6000 लोग मारे जा चुके हैं.