ट्रम्प लगाएँगे चीन पर अरबों डालर का जुर्माना, चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प चीन के ख़िलाफ़ आक्रामक होते जा रहे हैं. अब ट्रम्प ने कहा है कि वे चीन पर प्रतिबन्ध लगाने पर विचार कर रहे हैं. ट्रम्प का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में चीन की नाकामयाबी की वजह से वह चीन पर प्रतिबन्ध लगा सकते हैं. उन्होंने पत्रकारों को एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

पिछले कुछ दिनों से ट्रम्प चीन पर लगातार हमले कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि चीन के वुहान प्रांत की एक लैब में कोरोना वायरस तैयार किया गया है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल्यूएचओ चीन के लिए एक पब्लिक रिलेशन एजेंसी की तरह काम कर रहा है जिसके लिए उसे शर्म आनी चाहिए.
वहीं डबल्यूएचओ ने ज़ोर दे कर कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक रूप से उपजा है न कि इसे लैब में बनाया गया है.
ट्रम्प ने कहा है कि उनका प्रशासन इस बात की ‘गंभीर जांच’ करने में जुटा हुआ है कि पूरी दुनिया में फैलने से पहले चीन इसे चाहता तो रोक सकता था. उन्होंने कहा कि वे चीन से अरबों डालर हर्जाना माँगने पर भी विचार कर रहे हैं.
दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण से अब तक दो लाख 37 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस ने दुनिया में सबसे ज्यादा तबाही अमेरिकी में ही मचाई है. यहां पर कोरोना से 63,861 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गयी है.