अमेरिकी अर्थव्यवस्था चरमराई, 30 ख़रब का क़र्ज़ लेगा अमेरिका

कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें अमरीका में हुई हैं. यहां 11.80 लाख लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 68,920 लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को ज़बरदस्त झटका लगा है. अमेरिका ने स्वास्थ्य सेवाओं और राहत पैकेज के लिए अरबों डालर की सहायता जारी की है.

राहत पैकेज के कारण अमेरिका का बजट काफी बढ़ गया है और उसे दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 30 खरब डॉलर का कर्ज़ लेना होगा. इसके साथ दी अमरीकी सरकार का ऋण 250 खरब तक पहुंच गया है. इस क़र्ज़ के लिए अमेरिका को सरकारी बांड बेचने होंगे.

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार कारोबार बंद होने और लोगों के घरों से बाहर न निकलने के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दूसरी तिमाही बुरी हालत में आ गई है. 26 लाख से ज्यादा अमेरिकी पहले ही रोजगार खो चुके हैं जिसके और बुरे होने की आशंका है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के गिरते हालत को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प लॉकडाउन को ख़त्म करने पर विचार कर रहे हैं. अमरीका को मिलने वाले कर्ज में बाहर के देशों के निवेशक हिस्सेदार हैं. जापान, चीन और ब्रिटेन इनमें सबसे आगे हैं.