अमेरिका में एक लाख से अधिक मौतें, लोग बेपरवाह और ट्रम्प की बयानबाज़ी जारी
कोरोना अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा है. दो माह के कठोर लॉकडाउन के बावजूद अमेरिका में मौतें एक लाख तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा तबाही न्यूयॉर्क में देखने को मिली है, जहां देश के कुल 22 फीसदी मामले हैं, लेकिन करीब 30 हजार मौतें हुई हैं. अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो देश में 50 से 60 लाख महामारी की चपेट में आ सकते हैं और मौतों का आंकड़ा साल 2024 तक 14 लाख तक पहुंच सकता है.

वहीं अमेरिकी लोग इस महामारी से बेपरवाह नज़र आ रहे हैं. इस सप्ताहांत में लाखों लोग बीच, पार्क और अन्य स्थानों पर देखे गए. 25 मई को अमेरिका द्वारा लड़े गए युद्ध में मारे गए सैनिकों की याद में मनाए जाने वाले मेमोरियल डे पर भी लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. पूल औऱ क्लब में भी पार्टी करते लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भी गोल्फ़ खेलेते देखे गए जिसको लेकर उन्हें भारी आलोचना का शिकार होना पड़ा. हालाँकि ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.