अब ट्रम्प ने जतायी भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की तरफ़ से अजीबोग़रीब बयान सामने आया है. ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका, भारत और चीन के मध्य चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर सकता है. उन्होंने एक ट्वीट कर के कहा “हमने भारत और चीन से कहा है कि अमेरिका सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार और सक्षम है”.
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और चीन की सेनायें सीमा पर सामने सामने हैं और अमेरिका विश्व मंच पर चीन को कोरोना के लिए ज़िम्मेदार बता रहा है. अमेरिकी अधिकारियों और नेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं कि चीन को कोरोना के लिए ज़िम्मेदारी उठानी चाहिए. वहीं अमेरिका चीन पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कर रहा है.

कुछ दिन पहले दक्षिण चीन सागर और ताइवान के नजदीक चीन और अमेरिका के जंगी जहाज आमने सामने आ गए थे. चीन ने अमेरिका के सबसे आधुनिक टोही विमान पी-8 पर लेजर से निशाना लगाया था. यह एक सांकेतिक निशाना था जिससे कोई नुक़सान नहीं हुआ लेकिन यह एक चेतावनी थी. इससे कुपित होकर अमेरिका अपने ख़तरनाक हथियार डायरेक्टेड एनर्जी वेपन को चीन को धमकाने के लिए उतार रहा है. अमेरिका इस खतरनाक हथियार को अपने उन जंगी जहाज़ों पर तैनात कर रहा है जो दक्षिण चीन सागर में निगरानी करती हैं.
वहीं राजनीतिक हलकों में भी दूरियाँ बढ़ रही हैं. एक साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के साथ अमेरिका के राजनयिक संबंधों को खत्म करने की धमकी दी. ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के लिए चीन को दोषी ठहराया और कहा कि वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात नहीं करना चाहते.