भारत नेपाल सम्बन्ध – आख़िर क्यूँ आ रही है दूरी, कौन हैं नेपाली प्रधानमंत्री
भारत और नेपाल के बीच बढ़ रही दूरियों के कई कारण बताए का रहे हैं जैसे चीन का दख़ल या नेपाल की अंदरूनी राजनीति. लेकिन इन सब के बीच एक नाम जो सबसे अधिक सामने आ रहा है वह है नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का. पिछले कुछ घटनाक्रमों को अगर देखें तो ओली को भारत विरोधी नहीं पर भारत का दोस्त भी नहीं समझा का सकता.
लेकिन ओली हमेशा से ऐसे नहीं थे. एक समय वो भारत के एक बड़े समर्थक थे और भारत नेपाल सम्बँधो के पक्षधर थे. लेकिन हाल के वर्षों में कुछ एसा हुआ कि वे चीन के ज़्यादा क़रीब हो गए.

कौन हैं ओली
खड़ग प्रसाद शर्मा ओली जो के पी शर्मा ओली के नाम से जाने जाते हैं नेपाल के 41 वें प्रधानमंत्री हैं. वे नेपाल के नए सम्विधान के के अस्तित्व में आने के बाद बने पहले प्रधानमंत्री हैं. कम्युनिस्ट पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले ओली की शिक्षा दसवीं तक है. वे आर्थिक अभाव में आगे नहीं पढ़ पाए. ओली जिस कम्युनिस्ट पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं उसकी चीन से नज़दीकियाँ जग ज़ाहिर हैं. ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही चीन और नेपाल काफ़ी नज़दीक आ गए हैं.
हालाँकि नेपाल और ओली ने आधिकारिक रूप से हमेशा भारत और चीन के बीच समान रिश्ते रखने की बात कही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों के घटनाक्रम कुछ और ही तस्वीर दिखा रहे हैं. चीन का प्रभाव दक्षिण एशिया में लगातार बढ़ रहा है. वो चाहे नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान या बांग्लादेश हो. हर जगह चीन की मौजूदगी बढ़ी है. ये सभी देश चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना में शामिल हो गए हैं. दूसरी तरफ़ भारत इस परियोजना के पक्ष में नहीं है.
पिछले दो सालों में चीन के राष्ट्रपति शी जीनपिंग सहित कई उच्चस्तर के अधिकारी और राजनेता नेपाल के दौरे पर आ चुके हैं. बड़े मुद्दों के अलावा कई और ऐसी बातें हैं जिनसे नेपाल का भारत से अलगाव साफ़ दिख रहा है. जैसे – साल 2019 में नेपाल ने पुणे में आयोजित बिम्सटेक देशों के सैन्य अभ्यास में शामिल होने से इनकार कर दिया था, लेकिन इसके बाद नेपाल ने चीन की सेना के साथ 12 दिनों का सैन्य अभ्यास करने पर सहमति जताई थी.
हाल के सालों में बढ़ा है विवाद
साल 2015 में जब नेपाल ने अपना नया सम्विधान लागू किया था तो इसके कुछ अंशो को लेकर आपत्ति जताई थी. तब नेपाल ने भारत से उसके आंतरिक मामलों में दख़ल न देने को कहा था. दरसल थारू और मधेशी समुदाय के लोग इस नए सम्विधान का विरोध कर रहे थे. नए सम्विधान में सात राज्यों का गठन किया गया था. अलपसंख्यक मधेसी सात राज्यों के ढांचे का विरोध कर अपने लिए अलग राज्य की मांग कर रहे थे. मधेसियों के विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे गए. मधेसी भारत नेपाल की सीमा के मैदानी इलाक़ों में बसे भारतीय मूल के लोगों को कहा जाता है. भारत की आपत्ति मधेसियों की उपेक्षा को लेकर थी. हालाँकि ओली की सरकार ने इसे नेपाल की स्वायत्ता पर एक दख़ल माना. इसके बाद नेपाल में भारत विरोधी आंदोलन और राष्ट्रवाद की एक लहर चल उठी. कई लोग मानते हैं कि ओली और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस भारत विरोधी लहर को और समर्थन दिया. इससे ओली की एक राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट की छवि बनी है.
ओली के लिए भारत से दूरी एक मजबूरी बन गई है. अगर वे भारत के साथ बहुत नज़दीक आते हैं तो चीन उन्हें आँखे दिखा सकता है क्यूँकि चीन से नेपाल ने कई तरह की आर्थिक मदद ले रखी है. लेकिन अगर वो चीन के बहुत क़रीब जातें हैं तो डर है कि कहीं नेपाल चीन का महज़ एक ज़रिया बन कर रह जाएगा भारत को परेशान करने के लिए. चीन की दिलचस्पी नेपाल के विकास से ज़्यादा भारत का विरोध करने में है.
ताज़ा सीमा विवाद उतना महत्वपूर्ण नहीं है. दोनो देशों के रिश्तों और इतिहास को देखते हुए यह मुद्दा आसानी से सुलझाया जा सकता है. लेकिन यदि दोनों देश किसी राजनीतिक एजेण्डे की तरह बर्ताव करेंगे तो यह दोनो के लिए ठीक नहीं है. इसका फ़ायदा किसी और को मिल सकता है.