अमरीका में 57 पुलिस अधिकारियों ने इस्तीफ़ा दिया, विरोध प्रदर्शन जारी

अमरीका में 57 पुलिसकर्मियों ने इमरजेंसी सेवा से इस्तीफ़ा दे दिया है. पुलिसकर्मियों ने यह फ़ैसला अपने दो सहकर्मियों के निलम्बन के बाद लिया है. इन दो पुलिसकर्मीयों पर अमेरिका में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच एक 75 वर्षीय व्यक्ति को धक्का देकर गिराने का आरोप है. इसके चलते दोनों पुलिसवालों को निलम्बित कर दिया गया था. इनके समर्थन में उनके 57 सहकर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया. हालाँकि इन पुलिसवालों ने अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है बल्कि आपात सेवा से इस्तीफ़ा दिया है. यह घटना अमरीका के बफलो शहर की है.

अमरीका में पुलिस और आम लोगों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक की एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने घुटने से गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद से ही पूरे अमरीका में तनाव बढ़ता जा रहा है.

पुलिस हिंसा का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ‘मैपिंग पुलिस वॉयलेंस’ के मुताबिक 2013 से 2019 के बीच ही अमेरिकी पुलिस कार्रवाई में 7666 अश्वेत लोग मारे गए. अमेरिका में अश्वेतों की आबादी की बात की जाए तो उनकी हिस्सेदारी महज 13 फीसदी ही है. मगर पुलिस के हमले उन पर ज्यादा होते हैं. आंकड़ों के मुताबिक श्वेत अमेरिकियों की तुलना में ढाई गुना ज्यादा अश्वेत पुलिस की गोली से मारे गए हैं.

हालाँकि अच्छी खबरें भी आ रही हैं. जब अमरीका के मयामी में प्रदर्शन हो रहे थे तो इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शकारियों के सामने घुटने टेक दिए. पुलिस घुटनों के बल बैठ गई. पुलिस ने घुटनों के बल बैठ कर लोगों से एक अश्वेत की मौत के लिए माफ़ी मांगी.पुलिस काफी देर तक घुटनों पर बैठी रही. इसके बाद से लोगों ने प्रदर्शन रोक दिए. कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मीयों को गले से लगा लिया.