अमेरिका और चीन के बीच स्थिति और बिगड़ी, वाणिज्य दूतावास किए बंद
चीन ने उसके शहर चांगडु में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास को बंद करने की घोषणा की है. यह अमेरिका द्वारा पिछले हफ़्ते ह्युस्टन में चीनी दूतावास बंद करने के अमरीकी फ़ैसले के ख़िलाफ़ लिया गया चीन का जवाबी कदम कहा जा रहा है. अमेरिका का आरोप है कि ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्यिक दूतावास बौद्धिक संपदा की जासूसी करता है और उसे चुराता है. अमेरिका का कहना है कि चीन इस दूतावास के ज़रिये अमरीका में देश विरोधी गतिविधियाँ कर रहा था.
चीन ने बुधवार को इस आदेश की निंदा करते हुए इसे ‘अपमानजनक’ बताया था और कहा कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

बी बी सी की एक खबर के अनुसार अमरीका ने वीज़ा के धोखाधड़ी मामले में चीन के तीन नागरिकों को गिरफ़्तार किया है और एक चौथे चीनी नागरिक को भी गिरफ़्तार करने की तैयारी हो रही है.
चीन और अमेरिका के बीच पिछले काफ़ी समय से तनाव की स्थिति है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस को लेकर चीन पर पहले से ही आक्रामक हैं और कई बार खुल कर चीन की आलोचना कर चुके हैं. यही नहीं अमरीका ने हॉन्गकॉन्ग में विवादित सुरक्षा क़ानून लागू करने सख़्त आपत्ति जताई है जिसे लेकर चीन ख़ुश नहीं है.