अमेरिका भी लगाएगा टिकटॉक पर बैन, मुश्किल में चीन की एप

सोशल मीडिया एप टिकटॉक के लिए एक बुरी खबर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वो टिक टोक को शीघ्र ही अमेरिका में बैन करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो यह टिकटॉक के लिए एक बड़ा झटका होगा. टिकटॉक को पहले ही भारत बैन कर चुका है.

टिकटॉक को सबसे ज़्यादा डाउनलोड करने वाला देश भारत है. इसके बाद चीन, तीसरे स्थान पर अमरीका, चौथे पर इंडोनेशिया और पाँचवे नंबर पर ब्राज़ील है. एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में टिकटॉक ऐप के 12 करोड़ यूजर्स हैं.

चीन और अमेरिका के बीच इस समय कोरोना और जासूसी जैसे मुद्दों को लेकर तनाव है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था, ‘हम कुछ और चीजें कर सकते हैं, कई विकल्प हैं लेकिन बहुत सी चीजें हो रही हैं इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है लेकिन हम टिकटॉक को लेकर कई विकल्प देख रहे हैं.

वहीं अमेरिकी मीडिया में आइ खबरों के अनुसार अमेरिकी सोफ्टवेयर कम्पनी माइक्रसॉफ़्ट टिकटॉक का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीद सकती है. इसे लेकर टिकटॉक के पैरंट कंपनी बाइटडांस, माइक्रोसॉफ्ट और वाइट हाउस के प्रतिनिधियों के बीच सहमति होनी ज़रूरी है.

इससे पहले 25 सदस्यों वाली अमेरिकी कांग्रेस की टीम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस एप पर ऐक्शन लेने और अमेरिकी नागरिकों के डेटा को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि टिकटोक के डेटा से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भी ताकतवर होती है.

पिछले साल टिकटॉक पर अमरीकी यूज़र्स का डेटा चुराने और उसे चीन में ट्रांसफ़र करने के आरोप लगे थे.कैलिफ़ोर्निया की अदालत में दायर एक मुक़दमें में आरोप लगाया गया था कि कंपनी बिना यूज़र्स की सहमति के उनका डेटा ‘चुपके’ से इकट्ठा कर रही है और उसे चीन भेजा जा रहा है.