लेबनान में बड़ा धमाका, 50 लोगों की मौत, 2700 लोग ज़ख़्मी

लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बड़ा धमाका हुआ है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हैं कि यह एक हादसा है या कोई आतंकी हमला. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में एक विस्फोटक केंद्र में आग लगने की बात कही गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका बेरूत पोर्ट पर हुई किसी घटना की वजह से हुआ हो सकता है. धमाके की आवाज़ 250 किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनी गई है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कम से कम 50 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और क़रीबहुए हैं. लेबनान के मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें जारी की जिसमें कुछ खून से लथपथ द‍िख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. सालों में पहली बार इतनी भयानक घटना होने पर राष्ट्रपति माइकल आउन ने सुप्रीम डिफेंस काउंसिल की मीटिंग बुलाई है. विश्व के कई देशों ने लेबनान को अपनी सहायता देने की पेशकश की है.

 

लेबनान आर्थिक और राजनैतिक दृष्टि से बेहद बुरे दौर से गुज़र रहा है. देश भर में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीबीसी ने कहा है कि धमाके के ठीक पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ऊर्जा मंत्रालय के बाहर हाथापाई हुई थी. आर्थिक स्थिति इतनी बुरी है कि देश के सामने भुखमरी की नौबत आ सकती है.

लेबनॉन, आधिकारिक रूप से लुबनॉन गणराज्य, पश्चिमी एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित एक देश है. इसके उत्तर और पूर्व में सीरिया और दक्षिण में इसराइल स्थित है. यहाँ 61% मुस्लिम और 33% ईसाई समुदाय के लोग हैं.