मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, कोरोना से संक्रमित थे

महशूर शायर राहत इंदौरी जी का निधन हो गया है. वे 70 साल के थे. उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव आयी थी.

राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

स्रोत : विकिपीडिया

राहत इंदौरी उर्दू के जाने माने शायर थे. उन्होंने उर्दू में पीएचडी करने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया था. उन्होंने कई फ़िल्मों के लिए गीत लिखे थे. जिनमे खुद्दार, मुन्नाभाई एमबीबीएस और मर्डर जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

राहत इंदौरी की शायरियाँ हर उम्र के लोगों में लोकप्रिय हैं. उन्होंने विश्व के कई देशों में कवि सम्मेलनों और मुशायरों में भाग लिया था.