इज़राइल और UAE समझौता – किसी ने कहा “ऐतिहासिक” तो किसी ने कहा “गद्दारी”

इज़राइल और यूएई के बीच सामान्य हुए राजनयिक सम्बन्धों को लेकर दुनिया भर से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश एक दूसरे के साथ राजनयिक रिश्ता रखने को तैयार हो गए हैं. दूसरी सबसे बड़ी बात यह हुई है कि इस फ़ैसले के बाद इज़रायल वेस्ट बैंक में अपने क़ब्ज़े वाली ज़मीन छोड़ने को राज़ी हो गया है.

राजनैतिक गलियारों में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति, डोनाल्ड जे. ट्रम्प, इज़राइल के प्रधान मंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डिप्टी सुप्रीम कमांडर, शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान ने इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों के पूर्ण सामान्यीकरण पर सहमति व्यक्त की है.

Source Unsplash

Source Unsplash

हालाँकि इस फ़ैसले के बाद विरोध के स्वर भी आने लगे हैं. राजनयिक संबंध सामान्य करने पर ईरान और तुर्की ने शुक्रवार को यूएई पर गहरी नाराजगी जाहिर की. दोनों देशों ने यूएई पर फलस्तीन से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. यूएई ने कहा कि इस समझौते से इजराइल की उस योजना पर लगाम लगी है जिसके तहत वह पश्चिमी तट के कब्जे वाले इलाकों पर अधिकार करना चाहता था. लेकिन तुर्की ने कहा कि फलस्तीन के लिए महत्व रखने वाले मुद्दों पर बात करने का यूएई को कोई हक नहीं है और उसे इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा. तुर्की और इजरायल के बीच औपचारिक रूप से तो राजनयिक सम्बन्ध हैं लेकिन पिछले कुछ समय से ये सम्बन्ध बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं.

वहीँ ईरान ने कहा है कि यूएई ने ‘फलस्तीनी और सभी मुस्लिमों की पीठ पर खंजर’ मार दिया है. फिलस्तीन पहले ही इस समझौते को “गद्दारी” कह चुका है. उसने अरब और मुस्लिम देशों से इसका विरोध करने को कहा है.

मिस्र, जॉर्डन और बहरीन ने इस समझौते का स्वागत किया है.

क्या है इस समझौते के मुख्य बिंदु

  • इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधिमंडल आने वाले हफ्तों में निवेश, पर्यटन, सीधी उड़ान, सुरक्षा, दूरसंचार और अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.
  • दोनों देश अबुधाबी से तेल अवीव तक फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. जिससे यूएई के मुसलमान यरुशलम के ओल्ड सिटी में अल-अक्सा मस्जिद जा सकेंगे.
  • इजरायल और यूएई कोरोना वायरस की वैक्सीन के क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे.