इज़रायल के साथ कोई सम्बन्ध नहीं, पाकिस्तान का भविष्य चीन : इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान इज़रायल के साथ राजनयिक स्थापित नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि इज़रायल को मान्यता देने का मतलब है कश्मीर के मुद्दे से पीछे हट जाना. खान ने कहा कि “मुहम्मद अली जिन्ना ने कहा था कि पाकिस्तान तब तक कभी भी इजरायल को स्वीकार नहीं कर सकता जब तक फिलीस्तीन के लोगों को अधिकार और एक स्वतंत्र देश नहीं मिल जाता”. इमरान खान ने एक निजी समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इज़रायल के बीच राजनयिक सम्बन्ध स्थापित हुए हैं. खाड़ी देशों में UAE ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. पाकिस्तान और इज़रायल के बीच किसी तरह के सम्बन्ध नहीं हैं. दोनों देश एक दूसरे के हवाई क्षेत्र भी इस्तेमाल नहीं करते.
इस इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य चीन के साथ है और चीन ने हर मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान का साथ दिया है. उन्होंने कहा, हम चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं. चीन को भी पाकिस्तान की बहुत जरूरत है.सऊदी अरब के साथ चल रहे ताज़ा विवाद पर खान ने कहा कि सऊदी अरब पाकिस्तान का मित्र है.
इमरान खान ने इशारों इशारों में अमरीका और भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश चीन के ख़िलाफ़ भारत को मज़बूत कर रहे हैं.