चीनी राष्ट्रपति अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित, पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान की यात्रा को लेकर “बेहद उत्साहित” हैं. क़ुरैशी अपनी हाल ही में सम्पन्न चीन की यात्रा के बाद पाकिस्तान में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
पाकिस्तान के अख़बार दी डॉन के अनुसार क़ुरैशी ने कहा “दोनों पक्ष समझते हैं कि उनकी यात्रा असाधारण होगी. इस यात्रा के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति को समझने की आवश्यकता है जिसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी. “ क़ुरैशी ने कहा कि दोनों देशों ने आपसी संबंधो की मज़बूती के लिए एक “रोडमैप” भी तैयार किया है जिसको आने वाले दिनों में फ़ॉलो किया जाएगा.

क़ुरैशी ने कहा कि उनकी चीन यात्रा का मक़सद “मौजूदा हालात में भारत के प्रति चीन के रुख़” को समझना था. उन्होंने कहा “मैं आपको बता सकता हूं कि मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं दिखी, उनका (चीन का) रुख बहुत स्पष्ट है”.भारत के संदर्भ में क़ुरैशी ने आगे कहा कि सार्क देशों के रिश्ते भारत से ख़राब हो रहे हैं. क़ुरैशी ने नेपाल और बांग्लादेश का उदाहरण देकर कहा कि इन देशों के साथ भारत के रिश्तों में गर्माहट अब नहीं रही.
सऊदी अरब को लेकर पूछे गए सवाल पर क़ुरैशी ने कहा कि सऊदी के साथ पाकिस्तान के रिश्ते स्थिर हैं. सऊदी द्वारा पाकिस्तान को दिया गया क़र्ज़ वापस माँगने को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक “अफ़वाह” है. उन्होंने कहा कि सऊदी ने इस तरह क़ानूनी भी फ़ैसला नहीं लिया है और ये सब बातें मीडिया द्वारा बनाई गयी कहानियाँ हैं.