ट्रम्प की बहन ने कहा – मेरा भाई झूठा और धोखेबाज़, ट्रम्प ने कहा परवाह नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की बड़ी बहन ने कहा है कि डॉनल्ड ट्रम्प झूठे हैं और उनका कोई सिद्धांत नहीं है. ट्रम्प की बड़ी बहन 83 वर्षीय पूर्व फेडरल जज मैरीन ट्रंप बैरी की एक ऑडियो रिकार्डिंग सामने आयी है जिसमें यह सब बातें की गई हैं. मैरीन ने अपने भाई को धोखेबाज़ और क्रूर भी कहा. हालाँकि सार्वजनिक रूप से ट्रम्प और उनकी बहन एक दूसरे के काफ़ी क़रीब समझे जाते हैं.

मैरीन ट्रंप बैरी की बातों को उनकी जानकारी के बिना उनकी भतीजी मैरी ट्रंप ने रिकॉर्ड कर लिया था. मैरी ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह रिकॉर्डिग 2018 और 2019 में की थी. मैरी ने हाल ही में एक पुस्तक प्रकाशित की है जिसका शीर्षक है ‘टू मच एंड नेवर एनफ: हाउ माइ फैमिली क्रिएटेड द व‌र्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन’. इस किताब में ट्रम्प परिवार के कुछ अंदरूनी क़िस्सों और बातों का ज़िक्र है.

Official portrait of President Donald J. Trump, Friday, October 6, 2017. (Official White House photo by Shealah Craighead)

ट्रंप की बहन मैरीन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘उसके ( ट्रम्प के )बकवास ट्वीट और झूठ से, ईश्वर ही बचाए. यह धोखेबाज़ी और क्रूरता है.’ साथ ही उन्होंने ट्रम्प की उस अप्रवासन नीति की भी आलोचना की है जिसमें बच्चों को उनके अप्रवासी माता पिता से अलग रखा गया था. मैरीन ने इसे क्रूरता कहा है.

क्लिनिकल साइकोलॉजी में डॉक्टोरल डिग्री रखने वाली मैरी ने अपनी आंटी की यह बातचीत ख़ुफ़िया तरीक़े से इसलिए रिकॉर्ड कर ली थी ताकि कोई क़ानूनी अड़चन न आए. हालाँकि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘हर दिन कुछ अलग होता है, इसकी कौन परवाह करता है.’

इससे पहले मैरी अपनी किताब में खुलासा कर चुकी हैं कि उनके चाचा डोनाल्ड ट्रंप ने ख़ुद की जगह एसएटी की परीक्षा देने के लिए अपने दोस्त को पैसे दिए थे.