पुतिन की चेतावनी : रुसी पुलिस बेलारूस में घुसने को तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि लोग अगर बेलारूस में हिंसक प्रदर्शन करते हैं तो वे बेलारूस में पुलिस भेजने के लिए तैयार हैं. एक टेलीविज़न इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है और उन्होंने पड़ोसी देश में स्थिति के स्थिर होने की आशा व्यक्त की. पुतिन ने रूस के राज्य टेलीविजन को बताया कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सेंडर लुकाशेंको ने रूस से आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने की गुज़ारिश की है. पुतिन ने बताया कि वह और लुकाशेंको सहमत हुए हैं कि ‘‘अब ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है, और मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा”.

बेलारूस में सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद से ही बेलारूस में राष्ट्रपति अलेग्जेंडर लुकाशेंको के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि लुकाशेंको ने धोखे से यह चुनाव जीता है और नए सिरे से चुनाव होने चाहिए. कई स्थानों पर यह प्रदर्शन हिंसक भी हो गया और कुछ लोगों हताहत होने की भी खबरें हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों पर प्रदर्शनकारियों से क्रूरता से पेश आने की खबरें आइ हैं.

Photo by Artem Podrez on Pexels.com

यूरोपीय संघ और यूरोप के अधिकांश देश प्रदर्शनकारियों के पक्ष में हैं. जर्मनी और फ्रांस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के लिए बेलारूस की सरकार की आलोचना की है. वहीं रूस ने कहा है कि दुनिया के दूसरे देशों को बेलारूस संकट से दूर रहना चाहिए. पुतिन ने पहले कहा था कि बेलारूस के राजनीतिक संकट में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए और यदि ऐसा किया जाता है तो बेलारूस में हालात सुधरने के बजाये और बिगड़ जाएंगे.

बेलारूस ( जिसका शाब्दिक अर्थ है सफ़ेद रूसी ) सोवियत संघ का एक सदस्य था. 25 अगस्त, 1991 को बेलारूस सोवियत संघ से आज़ाद हुआ. इसके बाद बेलारूस ने अपना नया संविधान बनाया. 1994 में आए संविधान में राष्ट्रपति शासन प्रणाली अपनाई गई. इसी व्यवस्था के तहत जून 1994 को बेलारूस में हुआ पहला राष्ट्रपति चुनाव और अलेग्ज़ेंडर लुकाशेंको राष्ट्रपति चुने गए.तब से आज तक वे ही सत्ता पर क़ाबिज़ हैं. इस बीच बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव होते रहे मगर हर बार अलेग्ज़ेंडर लुकाशेंको ही चुनकर आए. उन पर तानाशाह होने और चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप लगते रहे हैं.