अमेरिका में ट्रम्प समर्थक की एक रैली के दौरान हत्या, विरोधी और समर्थक भिड़े

अमेरिका के ओरेगन प्रांत के पोर्टलैंड शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.पोर्टलैंड इस वक्त बुरी तरह हिंसक झड़पों से जूझ रहा है. यहां आगजनी-हिंसा आम हो चली है.

न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार यह घटना तब हुई जब कई दक्षिणपंथी ट्रम्प समर्थक ट्रकों में भरकर ट्रम्प के समर्थन में आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने पोर्टलैंड आए थे. मृतक एक दक्षिणपंथी गोरा व्यक्ति बताया जा रहा है जिसका नाम एरोन डेनिलसन उर्फ़ जे बिशप है.

समाचार संस्थान AP ने कहा है कि मृतक ने दक्षिणपंथी संगठन “ पेट्रियोटिक प्रेयर” की टोपी पहन रखी थी. दक्षिणपंथी विचारों वाला यह संगठन राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थक है.

Photo by Kelly Lacy on Pexels.com

ट्रम्प के समर्थन में आयोजित इस रैली में गाड़ियों में भर कर समर्थक आए थे. कई स्थानों पर ट्रम्प समर्थकों और विरोधियों के बीच टकराव भी देखने को मिला. ट्रम्प समर्थकों ने पिकअप ट्रकों से विरोधियों पर पेंटबॉल की गोलियाँ चलायीं जबकि विरोधियों ने उन पर बोतलें और अन्य चीजें फेंकी.

पोर्टलैंड के डेमोक्रेटिक मेयर ने रविवार को कहा कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प है जिन्होंने “घृणा पैदा” की है जिस वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई है. एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, मेयर टेड व्हीलर ने कहा , “क्या आप गम्भीरता से सोचते हैं मिस्टर प्रेसिडेंट कि दशकों में ऐसा पहली बार क्यों हुआ है. अमेरिका ने इस स्तर की हिंसा को क्यों देखा है? यह आप हैं जिन्होंने नफरत और विभाजन पैदा किया है. यह आप हैं जिन्होंने काले लोगों को गोली मारने वाले पुलिसकर्मीयों पर क़ानूनी कार्यवाही नहीं की और यह आप हैं जो गोरे लोगों को श्रेष्ठ मानते हैं.”

बदले में ट्रम्प ने मेयर व्हीलर पर हिंसा को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया. ट्रम्प ने व्हीलर को ‘मूर्ख’ तक कह डाला.

पोर्टलैंड में लगातार 90 से भी अधिक दिनों से प्रदर्शनकारी पुलिस की बर्बरता और नस्लीय अन्याय के खिलाफ सड़कों पर हैं. मई में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से शुरू हुए प्रदर्शन पिछले सप्ताह विस्कॉन्सिन में जैकब ब्लेक को पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद और उग्र हो गए.